आवाज़ ए हिमाचल
मुंबई। रोहित शर्मा की अगवाई में मुंबई इंडियंस की टीम शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में जब अपने घरेलू मैदान पर चिर प्रति प्रतिद्वंदी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी, तो उसके सामने सत्र के शुरुआती मुकाबले में मिली हार को पीछे छोडऩे की चुनौती होगी। मुंबई को रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर ने रविवार को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी। टीम लगभग एक सप्ताह के विश्राम के बाद तरोताजा महसूस कर रही होगी पर मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान पर जुनूनी प्रशंसकों के सामने धोनी के धुरंधरों का सामना करने को लेकर अतिरिक्त दबाव में होगी।
धोनी ने हालांकि पिछले मैचों में नो बॉल से परेशान होकर टीम के गेंदबाजों को चेतावनी दी, जिससे राजवर्धन हैंगरगेकर और तुषार देशपांडे जैसे युवा दबाव में होंगे और दोनों को वानखेड़े मैदान की बल्लेबाजों की मददगार पिच पर चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।