आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। कम छात्र संख्या के कारण डिनोटिफिकेशन के फेर में फंसे पूर्व भाजपा सरकार के दौरान अपग्रेड किए गए स्कूलों को राहत मिल गई है। ऐसे कुल 272 सरकारी स्कूल बंद होने के खतरे में थे। इनमें मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। अब राज्य सरकार द्वारा इन्हें एक राहत देने के कारण कम से कम समर क्लोजिंग स्कूल डिनोटिफाई होने से बच जाएंगे। पहले राज्य सरकार ने 28 फरवरी, 2023 को स्कूल में एडमिशन की संख्या के हिसाब से स्कूलों को बंद करने का प्रपोजल बनवाया था। अब इस डेट को बढ़ाकर 13 अप्रैल, 2023 कर दिया गया है। अप्रैल के पहले हफ्ते में खुले समर क्लोजिंग स्कूलों को एडमिशन के लिए एक हफ्ता दिया गया है।
यदि इस एक सप्ताह में नए अपग्रेड हुए स्कूलों में मिडिल की एडमिशन 15, हाई स्कूल की 20 और सीनियर सेकेंडरी की 25 से ज्यादा हो गई, तो इन्हें बंद नहीं किया जाएगा और सरकार इन्हें कंटिन्यू करेगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि कई पक्षों से सरकार को यह फीडबैक मिला था कि विंटर क्लोजिंग स्कूलों को, तो एडमिशन का मौका मिल गया, लेकिन समर क्लोजिंग स्कूलों को समय ही नहीं मिला था। क्योंकि ये अपग्रेड भी चुनाव से ठीक पहले हुए थे। इसलिए इनके लिए 13 अप्रैल की डेट एडमिशन की रखी गई है। 15 अप्रैल के बाद स्कूलों से आने वाली फीडबैक के आधार पर राज्य सरकार फैसला लेगी।
इससे पहले शिक्षा विभाग से बनी रिपोर्ट में 272 स्कूल बंद हो रहे थे, लेकिन अब बहुत कम स्कूल ऐसे बचेंगे, जहां 25 की एडमिशन भी नहीं होगी। गौरतलब है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने चुनावी वर्ष में खोले गए संस्थानों और स्कूलों को बंद करने का नीतिगत फैसला लिया था। इसके बाद जीरो एडमिशन वाले 282 स्कूलों को एक साथ डिनोटिफाई कर दिया गया था। इसके बाद कम छात्र संख्या के आधार पर 21 प्राइमरी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया। लेकिन इसके ऊपर के स्कूलों पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है। विधानसभा बजट सत्र के दौरान कई विधायकों की ओर से भी इस तरह का फीडबैक दिए जाने के बाद राज्य सरकार ने 13 अप्रैल, 2023 की छात्र संख्या की शर्त रखी है।
इतने दाखिले जरूरी
यदि इस एक सप्ताह में नए अपग्रेड हुए स्कूलों में मिडिल कक्षाओं में एडमिशन 15, हाई स्कूल की 20 और सीनियर सेकेंडरी की 25 से ज्यादा हो गई, तो इन्हें बंद नहीं किया जाएगा और सरकार इन्हें कंटिन्यू करेगी।