आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2023 में अपने दूसरे मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा और कप्तान संजू सैमसन की जमकर क्लास लगाई है। 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शिमरोन हेटमायर जैसे बल्लेबाज को नंबर-7 पर भेजने के फैसले से वीरू बिलकुल खुश नहीं दिखे। हेटमायर को बैटिंग ऑर्डर में नीचे भेजना राजस्थान को काफी महंगा पड़ा और टीम को पांच रनों से हार झेलनी पड़ी। इतना ही नहीं सहवाग रियान पराग को लेकर भी काफी गुस्से में दिखे।
सहवाग ने कहा, हेटमायर को खेलने के लिए ज्यादा गेंद ही नहीं मिली, 200 का स्ट्राइक रेट रखने का फायदा क्या है? अगर वह नंबर चार या पांच पर आता, यहां तक कि देवदत्त पडीक्कल से भी ऊपर। वह बाएं हाथ का बल्लेबाज भी है, तो उसको खेलने के लिए और गेंद मिली होती। वह विंडीज के लिए नंबर-4 पर बैटिंग करता है। वह भारत में सेंचुरी लगा चुका है, यहां की कंडीशंस को अच्छे से समझता है। सहवाग ने कहा, पिछले साल उसने राजस्थान के लिए अच्छी पारियां खेली हैं।