फुल स्पीड में दौड़ रहा कोरोना; 24 घंटे में 13 मरीजों की मौत, 6 हजार से ज्यादा नए केस

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली। देश में कोरोना फिर से बेलगाम होने लगा है। पिछले 24 घंटों में 13 मरीजों की मौता कोरोना वायरस से हुई है, जबकि 6050 नए केस सामने आए हैं। हैरत की बात यह है कि इनमें से 38 प्रतिशत केस कोरोना के नए वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 के हैं। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 2,334 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,66,20,700 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या बढक़र 28,303 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,45,104 हो गई है, वहीं मृतकों की संख्या बढक़र 5,30,943 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 3,320 बढक़र 4,41,85,858 पर पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 1,193 की वृद्धि हुई है।

इसके अलावा, दिल्ली में 265, हिमाचल प्रदेश में 228, तमिलनाडु में 150, उत्तर प्रदेश में 124, महाराष्ट्र में 113, छत्तीसगढ़ में 85, ओडिशा में 70, राजस्थान में 61, गोवा में 54, पंजाब में 49, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 47, कर्नाटक में 39, सिक्किम में 21, मध्य प्रदेश में 20, पश्चिम बंगाल में 19, चंडीगढ़ में 17, बिहार में 11, झारखंड में नौ, पुड्डुचेरी में सात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में चार-चार, लद्दाख में तीन, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव, मणिपुर और नागालैंड में एक-एक मामले बढ़े हैं। वहीं महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक और राजस्थान में दो-दो, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में क्रमश: एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *