आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर/ चम्बा। जिला चंबा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाड़ी अजय शर्मा का चयन फेडरेशन कप के लिए बतौर कप्तान हिमाचल प्रदेश पैरा सिटिंग बॉलीबॉल के लिए हुआ है। ये जानकारी हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक व महासचिव ललित ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि अजय का 11वीं राष्ट्रीय पैरा सिटिंग बॉलीबॉल में प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ये जिमेदारी सौंपी गई है। 7 से 9 अप्रैल को तमिलनाडु राज्य के जिला पेरम्बलुर में फेडरेशन कप आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देशभर की चुनींदा आठ टीमें भाग ले रही है। जिसमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटका, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड, तेलंगना, और राजस्थान है। अजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह इस जिम्मेदारी का बेखूवी निर्वाह करेंगे।
अजय ने इसका श्रेय अपने कोच ललित ठाकुर और जीतेश्वर दत्ता सहित अपने माता पिता और भाई नितिन शर्मा को दिया है। अजय बताते है कि कोच ललित ठाकुर की कड़ी मेहनत व मार्गदर्शन से वह यहां तक पहुंच पाए है। प्रदेश के लिए खेलना और साथ में कप्तानी करना मेरे लिए बहुत बड़े गर्व की बात है। हमारी टीम की पूरी कोशिश रहेगी हिमाचल प्रदेश को चैंपियन बनाने की। अजय को कप्तान बनाए जाने पर जिला मैं खुशी का माहौल है जिला पैरा स्पोर्ट्स के अध्यक्ष संजय अत्री सहित एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने अजय को शुभकामनाएं दी है।