आवाज़ ए हिमाचल
ऊना। ऊना-नंगल रोड के तहत बहडाला में सड़क हादसे में 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब बच्ची अपनी मां के साथ सड़क पार कर रही थी।
इस दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। मां और बेटी को घायलावस्था में क्षेत्रीय चिकित्सालय लाया गया जहां 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, वहीं उसकी मां रूबाना स्थायी निवासी बिहार उपचाराधीन है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।