आवाज़ ए हिमाचल
भोपाल। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बड़ी खबर आई है। बीते दिनों नामीबिया से आया ओवान नाम का एक चीता यह नेशनल पार्क छोडक़र गांव की ओर निकल गया था। ओवान के बाद एक और मादा चीता कूनो से बाहर निकल गई है। इस मादा चीते का नाम आशा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मादा चीते का नाम आशा रखा था। आशा की मूवमेंट बिजयपुर और बीरपुर इलाके के जंगल के पास देखी गई है। कूनो नेशनल पार्क से गांव की ओर निकला ओवान नाम का चीता अभी तक कूनो लौटा नहीं है। बुधवार को मादा चीता आशा भी कूनो से गायब हो गई। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दोनों चीतों की निगरानी की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, आशा नदी-नालों के पास ज्यादातर समय गुजार रही है। कूनो नेशनल पार्क से गायब हुआ ओवान अभी तक वापस नहीं लौटा है। मिली जानकारी के मुताबिक, आशा की करंट लोकेशन बिजयपुर इलाके के एक जंगल में बताई जा रही है। बता दें कि रविवार को कूनो से बाहर निकलकर ओवान नाम का चीता नजदीक के एक गांव में पहुंच गया था। चीते को गांव में देखकर लोगों के होश उड़ गए थे। इसी बीच आशा नाम की एक मादा चीता भी कूनो से बाहर निकल गई है।
चीता ओवान ने किया चिंकारा का शिकार
चीता ओवान ने बुधवार को चिंकारा का शिकार किया था। इसके पहले शनिवार को उसने गाय का शिकार किया था। वन विभाग के अमले के मुताबिक चीता तब से ही भूखा था और उसके शिकार करने के बाद प्रबंधन राहत की सांस ले पाया है।
बढ़ाई सुरक्षा
आशा अधिकतर वक्त नदी के आसपास गुजार रही है और वन अमला ओवान और मादा चीता पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं। इनकी चहलकदमी को बढ़ता देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम भी बढ़ा दिए गए हैं और शिकारियों से इनकी रक्षा करने के लिए ट्रेंड डॉग की तैनाती कर दी गई है।