RBI से आम आदमी को बड़ी राहत; नहीं बढ़ेगी कर्ज की ईएमआई, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

मुंबई। घर, कार और पर्सनल लोन लेने वालों सहित आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है। रिजर्व बैंक ने रेपो दर को स्थिर रखने का फैसला लिया है। इसके तहत अब ईएमआई नहीं बढ़ेगी।

तीन दिवसीय एमपीसी बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत तक रखा है। इसके तहत अब ईएमआई यथावत रहेगी। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में महंगाई में नरमी आने के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन जब तक यह रिजर्व बैंक के लक्षित दायरे में नहीं आ जाती, तब तक इससे निटपने की कार्रवाई जारी रहेगी।

हाल ही में बैंकों के दिवालिया होने से वैश्विक अर्थव्यवथा वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रही है। नीतिगत दरों में बढ़ोतरी पर ब्रेक लगाने के बावजूद मौद्रिक नीति समिति भविष्य में कोई भी कदम उठाने में नहीं हिचकिचाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *