स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, नोएडा-अहमदाबाद में बच्चों की सुरक्षा पर हाई अलर्ट

23 जनवरी: नोएडा और अहमदाबाद में कई स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने से अफरा-तफरी मच गई। धमकी की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।

नोएडा के कुछ निजी स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे ई-मेल के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। विभिन्न थानों की पुलिस, बम स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वॉड और बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) की टीमों को स्कूल परिसरों में भेजा गया। सभी स्कूलों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते निष्क्रिय किया जा सके।

सेक्टर-62 स्थित फादर एंजल स्कूल में भी बम की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।

धमकी के बाद जांच तेज : धमकी भरे ई-मेल की तकनीकी जांच के लिए साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है। ई-मेल के स्रोत, भेजने वाले की पहचान और इसके पीछे की मंशा का पता लगाया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला वास्तविक खतरे से जुड़ा है या अफवाह फैलाने की साजिश।

अफवाहों से बचने की अपील : प्रशासन ने आम जनता और अभिभावकों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। अधिकारियों के अनुसार फिलहाल सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

गुजरात में भी अलर्ट : वहीं गुजरात के अहमदाबाद शहर के पश्चिमी इलाके के कई स्कूलों को भी ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच, बम स्क्वॉड और फोरेंसिक टीमों ने स्कूल परिसरों की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की ओर से आधिकारिक जानकारी दी गई है।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *