आईटीआई शाहपुर में कैंपस इंटरव्यू 10 अप्रैल को, भरे जाएंगे 100 पद 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के प्रांगण में 10 अप्रैल को सुजुकी मोटर गुजरात लिमिटेड के लिए कैरियर ट्री एचआर सॉल्यूशन कंसलटेंट कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से खाली 100 पदों को भरेगी। इस कैंपस साक्षात्कार में वही युवक भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 24 साल वर्ष के बीच हो और जिन युवकों ने फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मकैनिक, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर व्यवसाय में आईटीआई कोर्स पास किया हो। कैंपस साक्षात्कार में केवल वही युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने वांछित व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो।

कंपनी आईटीआई अभ्यर्थियों को 7 महीने के लिए अप्रेंटिसशिप के तौर पर पर ही रखेगी। 8 घंटे चयनित आईटीआई युवाओं को बेसिक ₹21,000 तथा इन हैंड रू15,750 मिलेंगे। इसके अतिरिक्त इसमें वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिनकी दसवीं में 40% तथा आईटीआई में 50% होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त कंपनी में पीएफ, ईएसआई तथा सब्सिडाइज कैंटीन, डोरीमीडोरी फैसिलिटी 1000 तथा कंपनी की पॉलिसी की सुविधा रहेगी। इसमें पास आउट अभ्यार्थी जो 2017 से 2022 तक हो (एससीवीटी-एनसीवीटी) इसमें भाग ले सकते हैं। कंपनी सुजुकी मोटर के ऑटो पार्ट्स बनाती है। रिक्त खाली अप्रेंटिसशिप के 100 पद कैरियर ट्री एचआर सॉल्यूशन कंसलटेंट के माध्यम से भरे जाएंगे। चयनित अभ्यार्थियों की जॉइनिंग लोकेशन हसनपुर प्लांट (गुजरात) में रहेगी। अभ्यार्थी अपने साथ दसवीं की ओरिजिनल, प्लस टू की ओरिजिनल मार्कशीट, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, आईटीआई की मार्क लिस्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 5 पासपोर्ट फोटोग्राफ साथ लेकर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *