एमएस फाइनेंस एक्सपर्ट ने शाहपुर में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ब्यूरो, शाहपुर। शाहपुर स्थित शिवा पैलेस में एमएस एसोसिएट्स इंटरप्राइजेज की ओर से वित्तीय साक्षरता व धन प्रबंधन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभाग 200 से 250 लोगों ने भाग लिया। इस मोके पर संस्था के चेयरमैन मेद सिंह ने अपनी एमएस फाइनेंस एक्सपर्ट नाम से वेबसाइट (वेब पोर्टल) और मोबाइल अप्लीकेशन को लॉन्च किया और साथ ही लोगों को इनके तहत मिलने वाली सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टाटा आइएआइ जीवन बीमा के धर्मशाला ब्रांच के प्रबंधक पीर मोहम्मद उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अन्य मेहमानो में दिव्य हिमाचल के धर्मशाला ब्यूरो पवन कुमार शर्मा, अध्यक्ष फुटबॉल एसोसिएशन कांगड़ा राकेश चौहान, आईसीआईसीआई एएम्सी के प्रबंधक गौरब पठानिया, आईसीआईसीआई एएमसी के सहायक प्रबंधक अमित कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को वित्तीय साक्षरता के बारे में जागरूक करना था। संस्था के चेयरमैन मेद सिंह ने स्थानीय लोगों को वित्तीय साक्षरता व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन, बजट और योजना को कुशलतापूर्वक समझने और उपयोग करने की क्षमता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह लोगों को वित्तीय स्थिरता प्राप्त करने के लिए आत्मनिर्भर होने की अनुमति देता है। बेहतर वित्तीय निर्णय लेने के लिए वित्तीय सिद्धांत और विचारों का ज्ञान और विशेषज्ञता, जैसे वित्तीय नियोजन, चक्रवृद्धि ब्याज, ऋण प्रशासन, प्रभावी निवेश प्रलेखन और धन-समय के रूपों की आवश्यकता होती है। मुख्य अतिथि पीर मोहमद ने बीत्या साक्षरता के कई लाभों से लोगों को अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि अपने व्यक्तिगत वित्त को बेहतर बनाने के लिए वित्तीय साक्षरता विकसित करने के लिए बजट, ऋण प्रबंधन और ऋण भुगतान और क्रेडिट और निवेश उत्पादों में कई दक्षताओं को सीखने और प्रयोग करने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कार्यक्रम में आये लोगों को निवेश उत्पादों को समझने और उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इसके आलावा कार्यक्रम में आये अन्य मेहमानों ने भी लोगों समक्ष अपने अमूल्य विचार प्रस्तुत किये। अंत में मेद सिंह ने अपनी पूरी टीम को अप्प्रेसिअशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *