आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। आईएसकेएफ ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन हाल ही में 2 अप्रैल गुरुग्राम के सेक्टर 27 में किया गया। इस कराटे चैंपियनशिप में लॉरेंस स्कूल शाहपुर के छात्र सारुष ने भाग लिया और उसने तीन राउंड जीतकर गोल्ड मेडल हासिल किया। इस उपलब्धि के लिए स्कूल के एमडी ने उसे इस होनहार छात्र को शुभकामनाएं देते हुए जीवन में इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही कराटे कोच रिंकू कुमार ने भी उक्त छात्र को बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह अपने माता पिता, स्कूल और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
आपको बता दें कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के रहने वाले कराटे कोच रिंकू कुमार शाहपुर में लगभग 150 से अधिक बच्चों को कराटे की ट्रेनिंग दे रहे हैं। गौर रहे कि रिंकू कुमार ने ब्लैक बेल्ट फोर्थ डीएएन जापान से की हुई है। रिंकू कुमार शाहपुर में मौजूद शनि देव मंदिर के बैक साइड कोचिंग सेंटर भी चलाते हैं, जहां मौजूद ग्राउंड में बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण दिया जाता है।
अपने बच्चों को सिखाएं आत्मरक्षा के गुर: रिंकू कुमार
कराटे कोच रिंकू कुमार ने बताया कि आज सभी के लिए आत्मरक्षा के गुर सीखना समय की मांग है। आज अभिभावकों को अपने बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
उन्होंने बताया शाहपुर क्षेत्र का जो भी माता-पिता अपने बच्चों ( बेटा हो या बेटी) को आत्मरक्षा के गुण सिखाना चाहते हैं वे उनसे उनके मोबाइल नंबर 78078-10858, 79828-80858 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कराटे सीखने के लिए पहले महीने 3000 रुपए फीस देनी होगी, जिसमें उनको एक कराटे ड्रेस भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके बाद 1000 रुपए मासिक फीस रहेगी।