मार्कंडेय मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ की बैठक

Spread the love

 मदिर का निरिक्षण कर सभी कार्य पूर्ण करने के दिए आदेश, मेले में बनाया जाएगा सेल्फी पॉइंट

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल एवं महाऋषि मार्कंडेय की तपोभूमि मार्कंडेय में लगने वाले मेले के लिए प्रशासन ने स्थानीय जनता के साथ बैठक कर मेले की रूपरेखा बनाई। यह बैठक सदर तहसीलदार वीना ठाकुर की अध्यक्षता में मार्कंडेय मंदिर में संपन्न हुई, जिसमें मार्कंडेय मंदिर की पूर्व कमेटी तथा स्थानीय जनता ने भाग लिया। सदर तहसीलदार वीना ठाकुर ने मार्कंडेय मंदिर का निरिक्षण किया और जरुरी कामों को मेले से पहले पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने तथा मंदिर परिसर में खराब पड़ी लाइट तथा फ्लड लाइट को जल्द ठीक करवाने के साथ-साथ पूरे मंदिर परिसर की साफ़-सफाई करवाने के आदेश दिए।

वीना ठाकुर ने बताया कि इस बार भी मेला हर वर्ष की भांति धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा और जिस परम्परा के अनुसार इस मेले का आयोजन होता आया है उसी परम्परा के साथ इस बार भी मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने पार्किंग स्थल का भी निरिक्षण किया। बीना ठाकुर ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को यहां पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और श्रद्धालुओं के लिए हर सुविधा मेले में उपलब्ध करवाई जा रही है। मेले में साफ़-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि मेले में किसी भी प्रकार की कोई गन्दगी न पड़े। मार्कंडेय मंदिर को लाइट के साथ पूरी तरह से सजाया जायेगा, ताकि रात्री के समय मंदिर आकर्षक दिखे। उन्होंने बताया कि मेले के लिए समय कम है फिर भी वह इस बार मेले में सेल्फी पॉइंट बनाने का प्रयास करेंगे यदि समय रहते इसका कार्य पूर्ण हो गया तो इस बार मार्कंडेय मेंले में सेल्फी पॉइंट नया आकर्षक रहेगा। बीना ठाकुर ने स्थानीय लोगों से मेले के आयोजन को लेकर सहयोग की अपील की तथा उन्होंने कहा की स्थानीय लोगों ने अपने ईष्ट देवता के मेले के आयोजन को लेकर हर प्रकार से सहायता देने का आश्वाशन दिया है।

गौरतलब है की बैशाखी पर्व के दिन मार्कंडेय में मेले का आयोजन होता है और हिमाचल के साथ-साथ पडोसी राज्य पंजाब हरियाणा व दिल्ली तक से श्रद्धालु इस मेले में मार्कंडेय ऋषि के दर्शन करने के लिए पहुँचते हैं। मान्यता है कि बैशाखी वाले दिन मार्कंडेय में पवित्र सनान करने के बाद मार्कंडेय मंदिर में पूजा अर्चना की जाए तो बहुत बड़े पूण्य की प्राप्त होती है ।इसी मान्यता के चलते बैशाखी वाले दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहाँ पर पहुँचते हैं। बीना ठाकुर ने कहा कि मेले के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे, पुलिस बल के साथ-साथ और पुरे मेले परिसर को सीसीटीवी कैमरे से कवर किया जाएगा, ताकि पुरे मेले की निगरानी सीसीटीवी से हो सके और चोरी जैसी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस बार रात्री मेले के दौरान भजन कीर्तन करने के लिए भाषा संस्कृति विभाग को भी कहा जाएगा कि  स्थानीय भजन गायक को मेले के दौरान भजन कीर्तन करने के लिए हायर करे। इस बार भजन कीर्तन का कार्यक्रम मंदिर में न होकर हाल में किया जाएगा, ताकि मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

इस बैठक में बीडीसी सदस्य विनोद कश्यप, माकडी मारकंड पंचायत के प्रधान कमलदेव उपप्रधान देव राज शर्मा, पूर्व प्रधान तृप्ता ठाकुर, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र ठाकुर, कोटला पंचायत के उपप्रधान सुमन ठाकुर, बाबु राम ठाकुर, हेत राम शर्मा, कृष्ण लाल, नन्द लाल, सदा राम, बाबु राम जनायक, जगदीश शर्मा, रूप सिंह इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *