मोदी का व्यवहार महान राजनेता जैसा, गुलाम नबी आजाद ने पीएम की तारीफ कर कांग्रेस पर बोला हमला

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

श्रीनगर। कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। साथ ही कांग्रेस पर हमला भी बोला। 50 साल से ज्यादा समय तक कांग्रेसी रहे गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि नरेंद्र मोदी का व्यवहार महान राजनेता जैसा है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं मोदी को क्रेडिट देना चाहूंगा। मैंने उनके साथ जो भी किया है, लेकिन वह सद्भावपूर्ण रहे हैं। विपक्ष के नेता के तौर पर सीएए, हिजाब विवाद और आर्टिकल 370 जैसे मसलों पर मैंने उन्हें खूब घेरा था, लेकिन पीएम मोदी ने कभी भी बदले की भावना से काम नहीं किया।

उन्होंने एक राजनेता जैसा ही बर्ताव हमेशा किया। ठ्ठगुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के असंतुष्ट जी-23 नेताओं के भाजपा का मुखौटा होने के आरोपों पर भी बात की।

उन्होंने कहा कि यह बेहूदा बात है। यदि जी-23 भाजपा के प्रवक्ता के तौर पर काम करते, तो क्या कांग्रेस उन्हें सांसद बनाती? आखिर उन्हें सांसद, महासचिव और अन्य पदों पर क्यों रखा गया? मैं अकेला ऐसा आदमी हूं, जिसने अलग होकर पार्टी बना ली है। अन्य लोग तो आज भी वहीं हैं। इस तरह के आरोप बचकाना हैं और दुर्भावना से भरे हुए हैं।

गुलाम नबी आजाद ने खुद के भाजपा के करीब होने के आरोपों को भी खारिज कर दिया। इसके अलावा आजाद ने जयराम रमेश और सलमान खुर्शीद जैसे कांग्रेस के सीनियर नेताओं पर राजनीतिक और वैचारिक टकराव को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि बुधवार को गुलाम नबी की ऑटोबायोग्राफी ‘आजाद’ लांच होने वाली है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह इसकी लांचिंग करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *