आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को देह व्यापार के एक रैकेट का भंडाफोड़ कर इसमें शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि यह रैकेट श्रीनगर के बाग-ए-मेहताब इलाके में एक किराए के घर से संचालित किया जा रहा था और एक विशेष जानकारी के आधार पर इसका भंडाफोड़ किया गया। मकान का मालिक चनापोरा निवासी अल्ताफ हुसैन अफाकी है। इस मामले में चार महिलाओं सहित नौ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
चनपोरा थाना पुलिस ने आज इस मकान पर छापेमारी की और रैकेट चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों की पहचान पंपोर के इरशाद अहमद भट और करीमाबाद पुलवामा के मोहम्मद शफी हजाम के रूप में हुई। पुलिस के एक बयान में कहा गया है मौके पर चार महिलाओं और दो ग्राहकों , सभी श्रीनगर के स्थानीय निवासी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिस थाना चनापोरा में अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मकान मालिक ने मकान किराए पर देने से पहले किरायेदार का सत्यापन नहीं किया था, इसलिए उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।