सूचना देने वाले को मिलेगा पांच हजार का इनाम
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। अगर आपने शाहपुर में किसी भी एटीएम से रूपए निकालते समय सावधानी नहीं बरती तो आप एक बड़ी ठगी का शिकार हो सकते हैं। शाहपुर में विभिन्न बैंकों के जगह-जगह लगे एटीएम के आसपास ठगी करने वाले सक्रिय हैं, जो आपकी सहायता करने के बहाने आपका एटीएम कार्ड चेंज कर आपको बड़ी चपत लगा सकते हैं। ऐसा ही मामला शाहपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में सामने आया है, जहां दो अनजान व्यक्तियों ने बड़ी आसानी से एक महिला का एटीएम कार्ड चेंज कर उन्हें 35 हजार रूपए का चूना लगा दिया। यह सारी हरकत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।
जानकारी के मुताबिक 28 मार्च को पीएचसी लदोडी में कार्यरत एक महिला ने आइटीआई शाहपुर के प्रशिक्षु छात्र को अपना एटीएम कार्ड देकर रूपए निकालने के लिए कहा। छात्र से जब रूपए नहीं निकले तो तभी एक अनजान व्यक्ति ने उनकी सहायता करने की बात कहकर एटीएम कार्ड व पिन कोड लेकर रूपए निकालने लगा तथा इसी दौरान उन्होंने बड़ी चालाकी से एटीएम कार्ड बदल दिया। शातिर ने उसे बताया कि आपका एटीएम ब्लॉक हो गया है। इससे पैसे नहीं निकल रहे हैं और वह वहां से चले गए। उसके 10 मिनट बाद महिला को उसके खाते से 10-10 हजार की तीन ट्राजक्शन के मैसेज आए। ये पैसे 32मील स्थित एसबीआई के एटीएम से बताई जा रही है, जबकि 29 मार्च को चौथी 5 ट्रांजेक्शन 5 हजार की पालमपुर में हुई बताई जा रही है। इस प्रकार महिला के खाते से कुल 35 हजार रुपए निकाले गए हैं। ठगी की ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
जब महिला को इसके बारे में पता लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाना शाहपुर में करवाई। पुलिस ने इस सन्दर्भ में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसको लेकर शाहपुर थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि उक्त मामले की शिकायत मिल गई है। ये मामला साइबर ब्रांच धर्मशाला को भेजा जाएगा। शाहपुर पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। पीड़ित महिला ने बताया कि अगर किसी को भी कैमरे ने कैद यह लोग दिखें तो तुरन्त पुलिस या इस मोबाइल नंबर 94598-03852 पर संपर्क करें। सूचना देने वाले को पांच हजार का इनाम दिया जाएगा।