ं
आवाज ए हिमाचल
अमित पराशर, शाहपुर
द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत दो दिवसीय नवरंग वार्षिक उत्सव का बड़ी धूम -धाम से शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में प्रो देव दत्त शर्मा उपकुलपति सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। वहीं संजीव सीईओ एडुमेटिका व संदीप पुंज प्रबंधक निदेशक अपटेक चंडीगढ़ ने विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं सृजनात्मक प्रतियोगिता में डॉ मिथुन दत्ता, विभागाध्यक्ष स्कल्पचर विभाग राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला, वहीं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में डॉ ललित सहायक आचार्य केंद्रीय विश्वविद्यालय शाहपुर ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में पहले विद्या की देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर और बीएड कि छात्राओं द्वारा सरसवती माँ की स्तुति की गई।इसके बाद कार्यक्रम को गणेश स्तुति के साथ आरम्भ किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट को पढ़ा।
कार्यक्रम के पहले दिन भाषण प्रतियोगिता, बास्केटबॉल, चेस, पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी , बेस्ट ऑर्ट ऑफ बेस्ट, टेकनोवेशन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। भाषण प्रतियोगिता में मिनर्वा कॉलेज के अतुल ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि द्रोणाचार्य कॉलेज रैत की रुचिका और शरण कॉलेज की आशिया क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। चेस प्रतियोगिता में राजकीय शिक्षण महाविद्यालय धर्मशाला के अनिल कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि अवस्थी कॉलेज के अभिषेक दूसरे व द्रोणाचार्य कॉलेज रैत के नितिन जरयाल तीसरे स्थान पर रहे ।
प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य कॉलेज के मनजीत व साहिल, अवस्थी कॉलेज के शिवम व सौरभ, केएलवी पालमपुर के नंदिनी व दीक्षा ने क्रमशः पहला, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।बास्केटबॉल में द्रोणाचार्य कॉलेज ने प्रथम स्थान झटका वहीं जिजीडीएसडी की टीम रनरअप रही। वहीं बेस्ट ऑर्ट ऑफ बेस्ट में द्रोणाचार्य कॉलेज की पायल प्रथम, जिजीडीएसडी राजपुर और अवस्थी कॉलेज की शबनम व सोनिका क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान और रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में अवस्थी कॉलेज, द्रोणाचार्य कॉलेज व सत्यम कॉलेज क्रमश पहले दूसरे तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं टेक्नोवेशन प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य कॉलेज प्रथम रहा, जबकि जिजीडीएसडी राजपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। टीचिंग मॉडल प्रतियोगिता में मिनर्वा कॉलेज से स्तुति व निकेता ने पहला, द्रोणाचार्य कॉलेज से रितिका व दीपिका ने दूसरा तथा शरण कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा।एड मैड शो में द्रोणाचार्य कॉलेज ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि ज्ञान ज्योति कॉलेज राजोल ,जिजीडीएसडी राजपुर क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
इस मौके पर मुख्यतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को नवाजा व साथ ही द्रोणाचार्य महाविद्यालय के सहायक प्रवक्ता अमित शर्मा इस साल के सर्वश्रेठ शिक्षक के रुप मे नवाजे गए।इस मौके पर मुख्यातिथि ने कहा कि हमारा देश वर्ष 2023 में अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है और हमारा मकसद वसुधैव कटुम्बकम का रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युग मे योग्यता के साथ साथ किसी भी चीज मे माहरत हासिल करना इस शिक्षा नीति का सबसे बड़ा उद्देश्य है उन्होंने कहा कि ज्ञान से ज्यादा व्यक्ति में नैतिक मूल्य और अपने अंदर की महत्वपूर्ण चीज को तराशना जरूरी है उन्होंने कहा कि व्यक्ति में ग्रहण करने की क्षमता होनी चाहिए।
इस मौके पर उपकुलपति एसपीयू मंडी की धर्मपत्नी रंजना शर्मा ,प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया की माता जी शांति देवी,कार्यकारी निदेशक डॉ बीएस पठानिया ,पूर्व प्राचार्य वाईके डोगरा,प्राचार्य डॉ प्रवीण शर्मा, प्रताप चंद डोगरा, राकेश कटोच,अश्वनी धीमान पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष सहायक आचार्य कैलाश चंद, पीटीए के सदस्य व विभागाध्यक्ष बीबीए मुकेश शर्मा,सुमित शर्मा,राजेश राणा,डॉ अश्वनी सहित समस्त शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।