मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे पूर्व सैनिक, रोष रैली निकाल एसडीएम शाहपुर को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। वन रैंक वन पेंशन-टू योजना की विसंगतियों से नाराज पूर्व सैनिक सड़कों पर उतर आए। इसके तहत पूर्व सैनिक संगठन शाहपुर की ओर से अपनी मांगों को लेकर सोमवार को रोष रैली का आयोजन किया गया। ये रोष रैली आर्मी कैंटीन शाहपुर से शुरू हुई और एसडीएम कार्यालय शाहपुर में पहुंचकर पूर्व सैनिकों ने एसडीएम शाहपुर करतार चंद को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने जमकर नारेबाजी भी की।

इस दौरान पर मुख्य रूप से संगठन के सचिव रतन चंद सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश भर में जगह-जगह आज पूर्व सैनिकों ने लंबे समय से मांगे पूरी न होने पर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कहा कि आज उनकी ओर से जेसीओ जवान की वेतन विसंगतियां, विधवा पेंशन और अन्य मुद्दों पर रैली निकाली गई।

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का न खाऊंगा और न खाने दूंगा का दावा हवा होता हुआ नजर आ रहा है। आज सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार आर्मी में ही देखने को मिला है। ये कैग रिपोर्ट में भी सामने आ चुका है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। आज आर्मी जवानों के साथ सरेआम भेदभाव हो रहा है। उन्होंने मांग उठाई कि एमएसपी एलाउंस सभी रैंक के कर्मियों को समान तौर पर दिया जाना चाहिए। अधिकारियों, जेसीओ और ओआर में जो फर्क डाला गया है उसे सुधारा जाना चाहिए। युद्ध में शहीद व घायल होने वाले सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन टू में पेंशन वृद्धि का लाभ जेसीओ को नहीं दिया गया है, इसमें भी बदलाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो उनका ये विरोध प्रदर्शन लंबा चलेगा।

इस मौके पर पूर्व सैनिक सुरेंद्र पटियाल, जन्मेज सिंह, शमशेर सिंह राणा, राजेंद्र सिंह, प्यार चंद शर्मा, कुलभूषण सिंह सहित कई अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *