आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम,बद्दी। ल्युमिनस उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम के तहत नशा मुक्ति पर रैली का आयोजन किया गया। रैली मे छात्रवृत्ति से लाभांवित 100 से अधिक छात्राओं ने पूरे जोश के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली मे छात्राओं ने हाथों में बैनर स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ अपनी आवाज बुलंद करते हुए लोगों को नशा न करने तथा नशीले पदार्थो से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने राहगीरो और दुकानदारों को भी इस विषय पर जागरूक किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रोग्राम की समन्वयक कमला एवं जसविन्दर कौर ने कहा ट्राइसिटी क्षेत्र में ड्रग्स के बढ़ते उपयोग को रोकने के लिए उचित कदम उठाए गए थे। “ज्यादातर लोगों का मानना है कि पंजाब जैसे राज्यों के विपरीत चंडीगढ़, मोहाली या पंचकुला जैसे शहरों में ड्रग्स और शराब की खपत कोई बड़ी समस्या नहीं है। हमें इस धारणा को बदलने की जरूरत है। ड्रग्स यहां भी एक बड़ा मुद्दा है और स्थिति से पहले अधिकारियों को कार्रवाई शुरू करनी चाहिए।
उदयन शलिनी फैलोशिप प्रोग्राम के एसोसिएट डायरेक्टर एम खान ने कहा कि क्षेत्र में ड्रग्स के बढ़ते उपयोग को रोकने के लिए यह सही समय है। हम सभी को इसे रोकने के लिए आगे आना चाहिए और लोगों को शराब के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में बताना चाहिए ।
प्रोग्राम के नार्थ क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लोगों से अपील की कि नशे के खिलाफ आवाज उठाये तथा लोगो में जागरूकता लाकर ही हम इस क दुष्परिणामों से बच सकते है । इस मौके पर ,भूमिका, मुस्कान, अमनदीप, महक,नजमा, अजली,दीया, लता, अंशिका, खुशबू, दिशा ,जया निधि,शिवानी, सुमन, समेत अन्य छात्राएँ मौजूद रही।