भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सलीम दुर्रानी का निधन, 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सीलम दुर्रानी का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। सलीम दुर्रानी भारतीय टीम में ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते थे। वह आक्रामक बैटिंग के अलावा ऑफ स्पिन बॉलिंग भी करते थे। सलीन दुर्रानी के निधन पर क्रिकेट जगत शोक में डूब गया है। बता दें कि सलीम दुर्रानी का जन्म 11 दिसंबर 1934 को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ था। उनका पूरा नाम सलीम अजीज दुर्रानी था। जन्म के बाद वह भारत आ गए। उनके पिता अब्दुल अजीज अविभाजित भारत के लिए दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे।

बंटवारे के बाद उनके पिता अब्दुल अजीज क्रिकेट कोच के तौर पर कराची चल गए जबकि सलीम दुर्रानी अपनी मां के साथ जामनगर में रहने रहने लगे। बाद में सलीम राजस्थान में शिफ्ट हो गए। सलीम दुर्रानी ने जनवरी 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। वह करीब 13 साल तक भारत के लिए खेले। इस दौरान उन्होंने 29 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट में उनके नाम 1202 रन दर्ज हैं। क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में उनके नाम एक शतक और 7 अर्धशतक हैं। टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 104 रन रहा। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 8545 रन बनाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सलीम दुर्रानी के 14 शतक और 45 अर्धशतक लगाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 137 रन नॉट आउट रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *