सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें अन्यथा भाजपा करेगी कार्रवाई
आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, ज्वाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ की गई टिप्पणी को लेकर कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार को भाजपा ने आड़े हाथों लिया है। भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने चन्द्र कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है जोकि निंदनीय व घृणित है। गुलेरिया ने कहा कि मंत्री चन्द्र कुमार पर उम्र का तकाजा है तथा उम्र के हिसाब से वह सतिया गए हैं। उनको खुद ही पता नहीं चल रहा है कि वह क्या बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तो उनको 18 सालों के बाद सत्ता मिली है तथा ऐसे में लंबे अंतराल तक बाहर रहने के कारण अब उनको राजनीति का कोई पता नहीं चल रहा है।
गुलेरिया ने कहा कि चन्द्र कुमार को जो विभाग दिया गया है, उससे भी चन्द्र कुमार आहत हैं तथा उसका गुस्सा अनापशनाप बयानबाजी करके निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि चन्द्र कुमार का अब राजनीति करने का नहीं अपितु घर पर बैठकर आराम करने का समय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सत्तासीन सरकार ने 10 गारंटियां दी थीं जिसमें से गोबर व दूध खरीदने सहित बेसहारा पशुओं को सहारा देने की गारंटियां मंत्री चन्द्र कुमार के हिस्से में आती हैं तो मंत्री चन्द्र कुमार बताएं कि दूध व गोबर कब खरीद रहे हैं तथा बेसहारा पशुओं को सहारा कब मिलेगा। उन्होंने कहा कि मंत्री चन्द्र कुमार अमर्यादित भाषा को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें अन्यथा उनके खिलाफ भाजपा कार्रवाई करेगी।