आवाज़ ए हिमाचल
खार्तूम। उत्तरी सूडान में एक सोने की खान ढहने से कम से कम चौदह लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक अन्य घायल हो गए। सूडान की मिनरल रिसोर्सेज कंपनी ने (एसएमआरसी) ने यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, कम्पनी के महानिदेशक, उत्तरी राज्य में कंपनी के कार्यालय के प्रमुख और कर्मचारी वादी हलाफ़ा शहर के दक्षिण में 70 किलोमीटर दूरी पर स्थित अकाशा के पास एक सोने की खदान के ढह जाने की दुखद घटना का शोक मना रहे हैं। इस दुर्घटना में 14 श्रमिकों की मौत हो गई थी। कंपनी ने कहा कि दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।