श्री आदि हिमानी चामुंडा के मंदिर में एक बार फिर चांदी का छत्र मां के विग्रह की शोभा बढ़ाएगा। एक श्रद्धालु द्वारा लगभग 700 ग्राम चांदी का छत्र मां को अर्पित किया गया है। बता दें कि सर्दियों में मंदिर के कपाट बंद होने के पश्चात दिसम्बर के अंत में चोरी…
आवाज़ ए हिमाचल
पालमपुर। श्री आदि हिमानी चामुंडा के मंदिर में एक बार फिर चांदी का छत्र मां के विग्रह की शोभा बढ़ाएगा। एक श्रद्धालु द्वारा लगभग 700 ग्राम चांदी का छत्र मां को अर्पित किया गया है। बता दें कि सर्दियों में मंदिर के कपाट बंद होने के पश्चात दिसम्बर के अंत में चोरी की घटना सामने आई थी, जिसमें चोरों ने मां के विग्रह के ऊपर स्थापित किए जाने वाले चांदी के छत्र समेत आभूषण चुरा लिए थे।
चुराए गए चांदी के छत्र का वजन 1 किलो 10 ग्राम था, ऐसे में इस बार जब मंदिर के कपाट खुले तो मां के विग्रह के ऊपर छत्र नहीं था। नवरात्र के दौरान एक श्रद्धालु ने मां को यह चांदी का छत्र अर्पित किया है। इसके पश्चात इस छत्र को गर्भ गृह में मां के विक्रय के ऊपर स्थापित कर दिया गया है।