आवाज़ ए हिमाचल
रामपुर। हिमाचल प्रदेश में बिगड़े मौसम के बीच शिमला के रामपुर में लैंड स्लाइड हुआ है। सुबह करीब 4:30 बजे हुए लैंड स्लाइड से ज्यूरी-सराहन मार्ग अवरुद्ध हो गई। लोग अभी घरों में सोए थे कि अचानक सड़क पर पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे। पत्थर गिरने से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। साथ ही बिजली की तारें भी टूट गईं।
बिजली की तारें टूटने से आसपास के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। सड़क बंद होने से सराहन मंदिर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मार्ग की बहाली का काम शुरू किया। उधर बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी बिद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुटे हुए हैं।
बिजली बोर्ड के जेई प्यार नेगी ने कहा कि भूस्खलन से बिजली की तारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिसके कारण जिला की किन्नौर की 2 पंचायतों सहित 15/20, ज्यूरी और सराहन में बिजली बंद है। जिसे जल्द ठीक कर बिजली बहाल कर दी जाएगी। जाहिर है पिछले कुछ दिनों से मौसम के मिजाज बिगड़े हुए हैं। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बर्फबारी हुई है, वहीं निचले इलाकों में बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है।