आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। गत दिवस भवन एवं अन्य संनिर्माण कामगर संघ की बैठक प्रदेश भवन निर्माण कामगर कल्याण बोर्ड के यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में मजदूरों के पैंडिंग क्लेम के बारे में चर्चा की गई। यूनियन महासचिव रविन्द्र सिंह रवि ने हिमाचल प्रदेश भवन निर्माण कामगर कल्याण बोर्ड का पत्र चर्चा में सामने रखा, जिसके माध्यम से पता चला कि हिमाचल प्रदेश निर्माण कामगर कल्याण बोर्ड ने पिछले 6 महीनों से एक भी पंजीकृत निर्माण मजदूर का क्लेम पास नहीं किया है, जिसमें छात्रवृत्ति के 1,17,778 शादी के 8,115, मृत्यु के 343, चिकित्सा के 1,949, प्रसूति लाभ के 3,141, पीएम आवास योजना के 116, मंद बुद्धि शिशु सहायता 241, बोर्ड के कार्यालय में लावारिस पडे़ हैं।
ये भी पढ़ें:- पालमपुर: महिलाओं ने घर तक सिलेंडर आपूर्ति करने की उठाई मांग, गैस एजैंसी मालिक को सौंपा ज्ञापन
बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रधान अमन कुमार चौधरी ने कहा कि जो निर्माण श्रमिक पंजीकरण अधिकारी द्वारा एक बार पंजीकृत कर दिया हो उस श्रमिक का क्लेम किसी भी प्रकार से रोका नहीं जा सकता। भवन निर्माण कानून के अनुसार पंजीकृत जीवित सदस्यता होते हुए भी बोर्ड मजदूरों के क्लेम पास नहीं कर रहा है, जोकि श्रमिक विरोधी है। महासचिव रविन्द्र सिंह रवि ने श्रम मंत्री कम चेयरमैन हिमाचल प्रदेश निर्माण कामगर कल्याण बोर्ड कर्नल धनी राम शांडिल से पुरजोर मांग की है कि 3 अप्रैल 2023 को बोर्ड की बैठक में यह ज्वलंत मुद्दा उठाया जाए, ताकि गरीब मजदूरों को इसका लाभ मिल सके और कानून का पालन हो सके।