आवाज ए हिमाचल
31 दिसम्बर। पार्वती घाटी में नोएडा से अपने परिजनों के साथ घूमने के लिए मणिकर्ण आया 10 साल का बच्चा खेलते-खेलते पार्वती नदी में गिर गया। बच्चा अभी लापता है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। रेस्क्यू टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार जैसे ही घटना की सूचना मिली तो मणिकर्ण चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई। यह घटना चनाल बेहड़ इलाके में हुई है। जानकारी के अनुसार नोएडा के हरीश कुमार और अंकित परिवार के साथ घूमने आए हुए हैं। कसोल में होटल में रुकने के बाद वे दिन के समय घूमने के लिए पार्वती नदी के किनारे गए।
इस दौरान 10 साल का मोक्ष और 6 वर्षीय कृष्णा खेलते हुए नदी की तरफ बढ़े और नदी किनारे पानी के बीच खेलने लगे। इस दौरान एक लहर ने मोक्ष को जद में ले लिया और वह नदी में बह गया। परिजन व अन्य लोग उसे बचाने के लिए आगे बढ़े लेकिन नदी का पानी उसे बहा ले गया। कुछ देर तक मोक्ष नदी में छटपटाता रहा और बाद में डूब गया व लापता हो गया। इस बीच आसपास के लोग भी वहां पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। अब मोक्ष को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं। लगभग एक सप्ताह के भीतर ऐसी तीन घटनाएं हो चुकी हैं। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि की है।