आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए हिमाचल पुलिस को एक बार फिर से अलर्ट पर रखा गया है। हिमाचल की पंजाब से लगी सीमाओं पर गश्त बढ़ा दी गई है। खासकर ऊना, कांगड़ा, बद्दी, नालागढ़ में सुरक्षा कड़ी की गई है। आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। हर नाके पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही है। नंगल के साथ लगते ऊना जिले की पुलिस ने भी विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर दी है। हिमाचल-पंजाब सीमा पर बाथड़ी, मरवाड़ी, संतोषगढ़, मैहतपुर में पुलिस मुस्तैद है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। हर किसी पर कड़ी निगरानी है।
वारिस पंजाब के चीफ अमृतपाल के होशियारपुर में छिपे होने के शक के बाद इसके हिमाचल भागने का भी अंदेशा है। ऐसे में हिमाचल के बॉर्डरों को सील कर दिया गया है। हिमाचल पुलिस लगातार पंजाब पुलिस के संपर्क में है। प्रदेश में प्रवेश करने वाले हर छोटे-बड़े वाहन की जांच की जा रही है। सीमाओं को सील कर दिया गया है।
मणिकर्ण में बाइक पर लगाए थे झंडे, हिंदू संगठनों ने किया था विरोध
हाल ही में मणिकर्ण हिंसा के बाद भी कुछ खालिस्तानियों ने अपनी बाइक पर झंडे लगाए थे। इसको लेकर प्रदेश में खूब बवाल हुआ था। मणिकर्ण में स्थानीय लोगों ने खालिस्तानियों के इन झंडों को बाइक से उतारकर जला दिया था। इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। हिंदू संगठनों ने खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर रोष प्रकट किया था। साथ ही खालिस्तान समर्थकों को ऐसा दूसरी बार नहीं करने की चेतावनी भी दी थी।