आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से लेकर अभी तक भारतीय क्रिकेट में कई बदलाव हुए। रोहित शर्मा को पहले टीम इंडिया का टी-20 कप्तान बनाया गया, फिर वनडे की कप्तानी दी गई और फिर तीनों फॉर्मेट में हिटमैन ही कप्तान बन गए। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि रोहित के बाद भारतीय टीम की कमान कौन संभालेगा? इसको लेकर भारत ने केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को आजमाया है। बुमराह और पंत तो चोटों के चलते क्रिकेट से दूर ही चल रहे हैं। केएल राहुल की फॉर्म ने उनसे टेस्ट की उप-कप्तानी भी छीन ली। अब ऐसे में गांगुली का मानना है कि आने वाले समय में हार्दिक ही टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं।
गांगुली ने कहा, आईपीएल सीखने के लिए बहुत अच्छा प्लैटफॉर्म है और हम हार्दिक पांड्या की अगवाई का कमाल वहां देख चुके हैं। आईपीएल 2022 में उसकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस चैंपियन बना। सबने देखा उसने किस तरह से कप्तानी की और यही वजह है कि उसे टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की अगवाई का मौका मिला। पांड्या फिलहाल लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खेल रहे हैं, जब उनसे टेस्ट टीम में वापसी को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था कि वह इसको लेकर जल्दबाजी नहीं करेंगे। गांगुली का मानना है कि हार्दिक अगर टेस्ट टीम में वापसी कर लेते हैं, तो वह भारतीय टीम के लिए किसी खजाने से कम नहीं होगा।