आवाज़ ए हिमाचल
चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह आज अमृतसर में सरेंडर कर सकता है। ऐसी खबरों के बीच पंजाब पुलिस में बड़े फेरबदल की खबरें आ रही हैं। माना जा रहा है कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी न हो सकने के मामले में पुलिस की जो किरकिरी हुई उसकी के चलते पंजाब में 9 पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है, जिसमें एक आईपीएस अफसर भी शामिल है। इसमें से अधिकतर अधिकारियों का ट्रांसफर जालंधर से हुआ है।
इन अधिकारियों के हुए तबादले
- वत्सला गुप्ता आईपीएस को जालंधर से डीसीपी हेडक्वार्टर अमृतसर भेजा गया।
- स्वर्णदीप सिंह पीपीएस का एसएसपी जालंधर देहात से डीसीपी इंवेस्टिगेशन अमृतसर के पद पर तबादला किया गया है।
- मुखविंदर सिंह पीपीएस को डीसीपी इंवेस्टिगेशन, अमृतसर से एसएसपी जालंधर देहात के पद पर तैनाती दी है।
- मंजीत कौर, पीपीएस को एसपी हेडक्वार्टर जालंधर देहात से एसपी पीबीआई कपूरथला तबादला दिया गया है।
- जगजीत सिंह सरोया पीपीएस को एडीसीपी हेडक्वार्टर जालंधर से एसपी ऑपरेशन्स गुरदासपुर भेजा गया है।
- सरबजीत सिंह पीपीएस को एसपी इंवेस्टिगेशन जालंधर देहात से एसपी इंवेस्टिगेशन होशियारपुर में तबादला किया गया है।
- मनप्रीत सिंह पीपीएस को होशियारपुर के एसपी इंवेस्टिगेशन से एसपी इंवेस्टिगेशन जालंधर देहात पर तैनाती मिली है।
- रावचरन सिंह ब्रार पीपीएस ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर लुधियाना से ज्वाइंट सीपी हेडक्वार्टर जालंधर तबादला दिया गया है।
- जसकिरनजीत सिंह तेजा पीपीएस को डीसीपी इंवेस्टिगेशन पीबीआई जालंधर से डीसीपी देहात लुधियाना के पद पर तबादला मिला है।