आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग में पेपर स्कैम मामले (Paper Scam Case) में विजिलेंस ने मंगलवार को एक और गिरफ्तारी की है। ड्राइंग पेपर पोस्टकोड 980 के मामले में बिलासपुर से ताल्लुक रखने वाली सुनीता कुमारी को गिरफ्तार किया है। उधर बीते रोज अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद 31 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। एक और गिरफ्तारी होने से अब अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 14 हो गई है। इन्हें विजिलेंस ने जेओए,आईटी और ड्राइंग टीचर मामले में गिरफ्तार किया था।
पेपर स्कैम मामले में आयोग की निलंबित मुख्य आरोपी उमा आजाद के दोनों बेटों निखिल आजाद और नितिन आजाद के अलावा दुकानदार सोहनलाल एवं अभ्यार्थी दिनेश और विशाल को यह पुलिस रिमांड दिया गया है। विजिलेंस (Vigilance) की एएसपी रेणू शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब पांचों आरोपियों को 3 दिन के बाद फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ड्रॉइंग टीचर मामले में सुनीता कुमारी की भी गिरफ्तारी की गई है।