खेत में लगाए करंट से व्यक्ति की मौत, मालिक सहित 2 लोगों पर केस दर्ज

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

भवारना। ढाटी गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार धधोंना निवासी अरविंद कुमार ढाटी गांव में एक घर में टाइलें डालने के लिए दिहाड़ी पर काम कर रहा था। शाम को काम खत्म करने के बाद जब वह अपने घर गया तो खाना खाकर उसने अपने परिजनों को बताया कि वह रात को फिर काम करने के लिए जाएगा। इसके बाद लगभग 9 बजे अरविंद अपने घर से काम पर चला गया। सुबह जिस घर में टाइलें डाली जा रही थीं उस घर के लोगों ने देखा कि उनके घर से थोड़ी ही दूरी पर अरविंद का शव खेतों में पड़ा हुआ था। इस बारे में स्थानीय लोगों ने भवारना थाने में सूचना दी।

सूचना मिलते ही एएसआई प्रताप कश्यप अपनी टीम के साथ ढाटी गांव पहुंचे। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया और मौके पर साक्ष्य इकट्ठे किए। एएसआई ने बताया कि अरविंद कुमार के पैरों और घुटनों में जलने के निशान थे, जिससे साफ प्रतीत होता है कि किसी ने देसी जुगाड़ बनाकर खेतों में बांस के सहारे करंट लगाया था, जिसकी चपेट में वह आ गया और उसकी मौत हो गई।

ज्यादातर खेतों में सोलर फैंसिंग की व्यवस्था की गई है जो काफी कारगर मानी जाती है, जिससे हल्के करंट का अनुभव होता है लेकिन इससे किसी की मौत नहीं हो सकती। कई स्थानों पर ग्रामीण जानवरों से फसलों को बचाने के लिए खेतों में बैटरी या किसी अन्य माध्यम से करंट लगा देते हैं। एएसआई के अनुसार पुलिस ने खेतों के मालिक और बिजली का काम करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि बुधवार को दोनों व्यक्तियों से भवारना थाना में पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने धारा 336, 304ए के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *