आवाज़ ए हिमाचल
रियाद। सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा पेश आया है। यहां तीर्थयात्रियों को मक्का ले जा रही बस में पुल से टकराने के बाद आग लग गई। हादसे में करीब 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि 29 अन्य घायल हुए हैं। मरने वालों में अधिकांश तीर्थ यात्री हैं, जो पवित्र रमजान महीने में उमरा करने के लिए मक्का शहर जा रहे थे। अल खबरिया चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 29 लोग घायल हुए हैं।
एक निजी समाचार पत्र ओकाज़ की रिपोर्ट के मुताबिक बस के ब्रेक में गड़बड़ी से यह पुल से टकराकर पलट गया और उसमें आग लग गई।