आवाज ए हिमाचल
शिमला। शिमला में लिफ्ट के पास HRTC बस में आग लगने की घटना पेश आई है। बस में आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी सवारियों को बस से नीचे उतार दिया जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार घटना के समय चालन ने सवारियों को उतारने के लिए बस रोकी थी। इस दौरान अचानक से बस के इंजन से धुंआ निकलने लगा। चालक ने समय रहते सभी सवारियों को बस से नीचे उतार दिया। देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिर गई। इसके बाद तुरंत फायर विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राथमिक जांच में बस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बता दें कि जिस बस में आग लगी है वह बस स्कूली बच्चों को लेने रूट पर गई थी।