आवाज ए हिमाचल
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी जाने के विरोध में सोमवार को सदन में खूब हंगामा हुआ। विपक्ष के सदस्य सदन में काले कपड़े पहन कर पहुंचे थे। इसके चलते लोकसभा में सोमवार को विपक्ष के भारी हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही शाम चार बजे तक स्थगित कर दी गई।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए आसान की ओर बढ़े। अध्यक्ष ने कहा कि वह सदन को गरिमापूर्ण ढंग से चलाना चाहते हैं और तत्काल सदन की कार्यवाही चार बजे तक स्थगित कर दी। विपक्षी सदस्य काले कपड़े पहनकर सदन में आए थे। इस दौरान विपक्षी सदस्यों की तरफ़ से आसान की ओर कुछ कागज फेंके गए।