आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। सुजुकी मोटर गुजरात लिमिटेड 31 मार्च 2023 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर में सिनर्जी कंसलटेंट द्वारा आयोजित होने वाले कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से अपने यहां खाली 100 पदों को भरेगी। इस कैंपस साक्षात्कार में वही युवक भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 22.9 साल वर्ष के बीच हो और जिन युवकों ने फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, टर्नर, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक व्हीकल, ट्रैक्टर मैकेनिक, पीपीओ, पेंटर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, शीट मेटल व्यवसाय में आईटीआई कोर्स पास किया हो।
उक्त जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ने बताया कि कंपनी आईटीआई अभ्यर्थियों को 7 महीने के लिए अप्रेंटिसशिप के तौर पर पर ही रखेगी। 8 घंटे के हिसाब से चयनित आईटीआई युवाओं को बेसिक ₹21,000 तथा इन हैंड रू14,500 मिलेंगे। इसके अतिरिक्त इसमें वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिनके दसवीं में 40% तथा आईटीआई में 50% नंबर हों l इसके अतिरिक्त कंपनी में पीएफ, ईएसआई तथा सब्सिडाइज कैंटीन की सुविधा रहेगी। पास आउट अभ्यार्थी जो 2018 से 2022 तक हो (एससीवीटी – एनसीवीटी) इसमें भाग ले सकते हैं। कंपनी सुजुकी मोटर के ऑटो पार्ट्स बनाती है।