आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में वैसे भी मौसम सुहावना बना रहता है, लेकिन शुक्रवार सुबह से ही घनी धुंध के कारण सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब दिन में ही अंधेरे का एहसास करवा दिया। धुंध इतनी घनी थी कि वाहन चालकों को दिन में ही वाहनों की लाइटें जलाकर ड्राइविंग को मजबूर होना पड़ा। घनी धुंध के बीच बारिश और ओलावृष्टि का पर्यटकों ने खूब आनंद लिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दस दिन पहले जिस तरह की गर्मी पड़ रही थी, वहीं अब आलम यह है कि मार्च माह में भी स्वेटर उतारे नहीं उतर रहे। लोगों का कहना है कि मार्च में भी दिसंबर का एहसास हो रहा है। वहीं मौसम विभाग ने 28 मार्च तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है, ऐसे में लोगों को कुछ दिन और सर्द मौसम का सामना करना होगा। इन दिनों चैत्र नवरात्र भी चल रहे हैं, ऐसे में देवी दर्शनों के बाद बाहरी राज्यों के लोग मैक्लोडगंज भ्रमण को पहुंच रहे हैं। भले ही मौसम खराब चल रहा हो, लेकिन घूमने वाले इस मौसम का खूब आनंद ले रहे हैं।