आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। राजकीय उच्च विद्यालय भनाला में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के कक्षा सातवीं से 9वीं के 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान जल स्वच्छता, जल गुणवत्ता, पानी से होने वाली बीमारियां के बचाव व समाधान पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रश्न पूछे गए और सही उत्तर देने वाले को इनाम भी दिया गया।
इसके साथ स्वच्छता हेतु हाथ धोने की विधि को बच्चों को सिखाई गई। कुछ छात्र-छात्राओं द्वारा जल संरक्षण, जल स्वच्छता पर चार्ट पेपर भी बनाए गए।
इस मौके पर विद्यालय की मुख्य मुख्याध्यापिका रचना मनचंदा, ग्राम पेज पेयजल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष जोगिंदर कुमार, सचिव अनूप राणा, सुशील गुलेरिया, रेखा, पूजा, विशाल जरियाल, आवाज हिमाचल के स्टेट ब्यूरो अमित पाराशर, वीडियो जनरलिस्ट केशव सहित स्कूल स्टाफ से दीपक कुमार, अमिता, मोनू, बविता, सुनन्दा, रजनीश कुमार, राजकुमार शर्मा, भुवनेश, सविता तथा हिम्मोस्थान सोसायटी (टाटा ट्रस्ट) जन-जीवन-मिशन कार्यक्रम से क्षेत्रीय-समन्वयक अमरप्रीत सिंह मौके पर आस्थित रहे।