आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज मनीष सिसोदिया की आगे की रिमांड नहीं मांगी, जिसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सुनवाई के दौरान सिसोदिया ने जेल में पढ़ने के लिए कुछ और किताबें ले जाने के लिए एप्लिकेशन दी, इस पर कोर्ट ने कहा कि जो किताबें वे चाहते हैं, उनको दी जाएं।
बता दें कि सीबीआई ने शराब नीति घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके कुछ दिन बाद जेल में ही ईडी ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।