आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर। उड़ान थियेटर ग्रुप बिलासपुर के कलाकारों ने सआदत हसन मंटो की प्रसिद्ध कहानी पर आधारित नाटक ‘खोल दो’ का सफल मंचन किया। नाटक का निर्देशन युवा रंगकर्मी एवं निर्देशक अभिषेक डोगरा ने किया।यह नाटक बिलासपुर के भाषा एवं संस्कृति विभाग के कला केंद्र में हुआ।
कहानी में सिराजुदीन जो बंटवारे के कारण भडक़ रहे दंगों के बीच अमृतसर छोडक़र मुगलपुरा जा पहुंचता है। उसके साथ उसकी बीवी और बेटी सकीना भी थी। परंतु जब वह अपने आप को कुछ लोगों के बीच शरणार्थी कैंप में पाता है तो उसे ख्याल आया कि उसकी पत्नी दंगों में मारी गई और उसकी बेटी सकीना आगे निकल गए थे। वह भागते-भागते बेहोश हो गया और जब उसे होश आया तो बेटी को अपने साथ नहीं पाता। अब वह मार काट के बीच अपनी बेटी सकीना को समझाने लगता है।वहां उसे कुछ नौजवान मिलते हैं तो उन्हें अपनी बेटी का हुलिया बताता है और समझाने की गुजारिश करता है। वे उसे आश्वासन देते हैं। वे उसे समझा भी देते हैं परंतु सिराजुदीन को बताते नहीं।
एक दिन कुछ लोग एक लडक़ी का लाश स्ट्रेचर पर लाते हैं और अस्पताल के एक कमरे में उसे छोड़ जाते हैं। सिराजुदीन छुपते-छुपाते वहां पहुंच जाता है और उस लाश को देखने लगता है तो वह सकीना होती है। वह उससे लिपट कर रोता है। उसी समय डा. कमरे में प्रवेश करता है तो कहता है कि खिडक़ी खोल दो। सकीना की लाश में हरकत होती है और वह अपनी सलवार का नाड़ा खोल कर सलवार नीचे सरका देती है। उसे उन जवानों ने इतना आतंकित किया कि खोल दो बोलते ही वह अपनी सलवार खोल देती है।
इस नाटक में सिराजूदीन का किरदार निभा रहे रंगकर्मी अभिषेक सोनी और सकीना बनी शिवांगी रघु ने पूरे नाटक में अपना अभिनय बखूबी निभाया। इसके अलावा रंगकर्मी नवीन सोनी, आकाश, वर्षा, निखिल चौधरी, अश्विका ठाकुर, श्रृष्टि कालिया, मिलाप शर्मा, निखिल चौहान, निशांत रघु और ईशान गौतम ने भी अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी। वहीं, संगीत व्यवस्था का जिम्मा धीरज शर्मा ने संभाला।
नाटक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ. निधि पटेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि एसडीएम सदर अभिषेक कुमार गर्ग (आईएएस) विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने नाटक के सफल मंचन के लिए नाटक के निर्देशक और पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रंगमंच के क्षेत्र में उड़ान थियेटर ग्रुप का ये प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी, जिला लोक संपर्क अधिकारी संजय सूद, एपीआरओ हेमंत नेगी , सेवा निवृत ज्वाइंट डायरेक्टर सुशील पुंडीर, दीपक सूद, अनिल मैहता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।