आवाज ए हिमाचल
30 दिसम्बर। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत मल्लपुर पंचायत स्थित पैनेशिया बॉयोटेक दवा कंपनी के सर्विस एरिया की मशीनरी में आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडि़यां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अनुसार आगजनी से पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। शुरुआती पड़ताल में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बद्दी में कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी पैनेशिया बायोटेक के सर्विस एरिया में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है।
आगजनी से एयर हैंडलिंग यूनिट की मशीनरी प्रभावित हुई है। दमकल कर्मिंयों ने सूचना मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल का रुख किया और एक घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि धुआं उठता देख कंपनी ने अपने फायर सिस्टम से आग पर काबू पान शुरू कर दिया था, लेकिन इसी बीच दमकल केंद्र बद्दी से भी कर्मी मौके पर आ पहुंचे और काबू पा लिया। दमकल अधिकारी बद्दी कुलदीप ठाकुर ने बताया कि आग से पांच लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। आगजनी से एयर हैंडलिंग यूनिट की मशीनरी प्रभावित हुई है।