आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। कर्मचारी चयन आयोग के सचिव का भाई भी ड्राइंग मास्टर की परीक्षा में टॉपर है। विजिलेंस की जांच में इसका खुलासा हुआ है। हालांकि ड्राइंग मास्टर की परीक्षा का परिणाम अभी घोषित किया जाना है। अब ड्राइंग मास्टर की भर्ती से भी सचिव के लिंक जुड़ गए हैं। ऐसे में एसआईटी ड्राइंग मास्टर पेपर लीक की एफआईआर में भी सचिव का नाम शामिल होगा। जेओए आईटी पेपर लीक मामले की जांच में अब ड्राइंग मास्टर की परीक्षा भी सवालों के घेरे में आ गई है। विजिलेंस की एसआईटी को ड्राइंग मास्टर परीक्षा में भी कई आपत्तिजनक साक्ष्य मिले हैं। विजिलेंस ने अब कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई ड्राइंग मास्टर की परीक्षा में पहली मार्च को एफआईआर दर्ज की है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई पोस्ट कोड 980 (ड्राइंग मास्टर) की परीक्षा से संबंधित चल रही पूछताछ के दौरान, एसआईटी द्वारा पर्याप्त आपत्तिजनक साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। इनके आधार पर इस मामले की जांच के लिए विजिलेंस थाना हमीरपुर में एफआईआर दर्ज की है।
मामले की जांच में गूगल-पे के जरिए हुए हजारों रुपए के लेन-देने की मनी ट्रेल भी विजिलेंस को मिली है। ड्राइंग मास्टर (980, पदों की संख्या 314) की रिक्त पदों को 24 मई, 2022 को पूर्ववर्ती एचपीएसएससी द्वारा अधिसूचित किया गया है। दस्तावेजों के सत्यापन के लिए 971 उम्मीदवारों को अनंतिम रूप से चुना गया है। सत्यापन 16-22 दिसंबर, 2022 के बीच हुआ। गौर हो कि पेपर लीक मामले में विजिलेंस ने आठ आरोपियों के खिलाफ पहली चार्जशीट दायर कर दी है। इसके बाद अब विजिलेंस ने ड्राइंग मास्ट की परीक्षा में गड़बड़ी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज की है।
विजिलेंस पिछले तीन साल में आयोजित की विभिन्न विभागों की भर्ती की परीक्षाओं की जांच कर रही है। विजिलेंस पता लगा रही है कि आयोग द्वारा आयोजित की गई कौन-कौन सी परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। गौर हो कि पेपर लीक मामले में गिरफ्तार की गई आरोपी महिला कर्मचारी पिछले करीब तीन साल से कर्मचारी चयन आयोग की सीक्रेसी ब्रांच में तैनात थी। ऐसे में विजिलेंस पता लगा रही है कि इससे पहले कौन-कौन सी परीक्षाओं के पेपर आरोपी महिला कर्मी ने लीक किए हैं।
उधर, एडीजीपी विजिलेंस सतवंत अटवाल का कहना है कि पोस्ट कोड 980 (ड्राइंग मास्टर) की परीक्षा से संबंधित चल रही पूछताछ के दौरान, एसआईटी द्वारा पर्याप्त आपत्तिजनक साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। जांच में पता चला है कि ड्राइंग मास्टर की परीक्षा में सचिव का भाई भी टॉपर है। ड्राइंग मास्टर की परीक्षा में भी सचिव का नाम शामिल किया जाएगा। एडीजी ने कहा कि जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 में भी विजिलेंस जल्द ही आयोग के सचिव सहित नौ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी।