आवाज ए हिमाचल
नई दिल्ली
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने विद्यार्थियों को हितों को देखते हुए एतिहासिक फैसला लिया गया है। सीबीएसई ने अपने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पहली अप्रैल से करने के लिए कहा है। सीबीएसई ने सभी स्कूल हैड को पहली अप्रैल से 31 मार्च तक शैक्षणिक सत्र का ‘सख्ती से पालन’ करने को कहा है। साथ ही बोर्ड ने अपने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को पहली अप्रैल से पहले नया सत्र शुरू करने से बचने की नसीहत दी है। इसके लिए केंद्रीय शिक्षा बोर्ड के सचित अनुराग त्रिपाठी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सीबीएसई का कहना है कि कम समय में ही कोर्स कंप्लीट करने के चक्कर में बच्चों पर अतिरिक्त बोझ डाला जाता है, जिससे उनका शारीरिक विकास प्रभावित होता है। साथ उनमें जोखिम पैदा करता है। इसके चलते सीबीएसई ने आदेश जारी करते हुए स्कूलों को बंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं। बोर्ड का कहना है कि पाठ्येतर गतिविधियों जैसे जीवन कौशल,मूल्य शिक्षा, स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा, कार्य शिक्षा और समुदाय सेवा, जो शिक्षाविदों जितनी ही महत्त्वपूर्ण हैं। जिनके लिए समय बेहद जरूरी है।