आवाज ए हिमाचल
देहरादून। हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। यहां क्वानू-मीनस मार्ग पर सुबह एक कार अनियंत्रित होकर टोंस नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से बाहर निकाला और पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में दो लोगों की पहचान संदीप (35) पुत्र आत्मा राम निवासी नेरवा शिमला और मनोज जिंटा (32) पुत्र केवल राम निवासी नेरवा के तौर पर हुई है। हादसे में मारे गए अन्य दो लोग देहरादून के विकासनगर के रहने वाले थे।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय कार में कुल चार लोग सवार थे। ये सभी लोग रविवार सुबह विकासनगर से हिमाचल के चौपाल जा रहे थे। इसी बीच क्वानू-मीनस मार्ग पर कार अनियंत्रित हो गई और सीधने टोंस नदी में जा गिरी। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से आसपास के ग्रामीण राहत एवं बचाव कार्य को मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कार सवार चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।