आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
29 दिसम्बर।पूर्व में नगर परिषद अध्यक्ष रहे स्व.राकेश महाजन के निधन के बाद उनकी पत्नी और बेटे ने वार्ड नम्बर चार और वार्ड नम्बर नौ से नामांकन भरा है।आज ऐतिहासिक श्री बृजराज स्वामी मंदिर में माथा टेकने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राकेश महाजन के भाई योगेश महाजन ने कहा कि उनके भाई की मृत्यु के बाद उन्होंने फैंसला किया था कि अब वो चुनाव नहीं लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि परिवार का मानना था कि लगभग पच्चीस वर्षों तक सेवा करने के बाद अब वो चुनावों में नहीं उतरेंगे।लेकिन शहरवासियों की जोरदार मांग के बाद वो मजबूर हुए है और फिर से चुनाव लड़ने को मजबूर हुए है।योगेश महाजन ने बताया कि उनके भाई स्व.राकेश महाजन का इस शहर से अटूट स्नेह था और वो शहर के लिए हमेशा बेहतर करने का प्रयास करते थे।
आज नूरपुर का दशहरा और श्री कृष्णजन्माष्टमी जो प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाये हुए है उसका श्रेय राकेश महाजन को ही जाता है।उन्होंने कहा कि राकेश महाजन हमेशा जरूरतमन्दों की सेवा में तत्पर रहते थे।योगेश महाजन ने कहा कि अब शहरवासियों की मांग और उनके बड़े भाई का शहर के प्रति लगाव के कारण उनकी पत्नी कृष्णा महाजन वार्ड नम्बर नौ से और उनके पुत्र गौरव महाजन को शहर के वार्ड नम्बर चार से मैदान में उतारा है।
योगेश पठानिया ने कहा कि उनको पूर्ण विश्वास है कि शहर की जनता ना केवल स्व.राकेश महाजन की पत्नी और बेटे को आशीर्वाद देंगे बल्कि हर परिषद के नौ वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीताकर राकेश महाजन को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे।