महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए 1450 किमी ड्राइव की, 18 शहर किए कवर
आवाज़ ए हिमाचल
परवाणू। इन्नरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट 307 व 308 की संयुक्त टीम द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट विमेंस कार रैली के जरिए महिला सशक्तिकरण का सन्देश देते हुए 1450 किमी की ड्राइव करके परवाणू पहुंची इन्नरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार पूजा गोयल का परवाणू में इन्नरव्हील क्लब से जुड़े दोनों क्लबो ने स्वागत किया। इन्नर व्हील क्लब ‘प्रगति’ ने जहाँ अपनी अध्यक्ष आभा अग्रवाल के नेत्रत्व में परवाणू बेरियर पर उनका स्वागत किया, वही इन्नरव्हील कोर क्लब परवाणू ने अध्यक्ष पूजा गुप्ता की आगुवाई में होटल विंडसमूर में कार्यक्रम आयोजित कर उनका सम्मान किया।
गौरतलब है की महिला सशक्तिकरण का सन्देश देने के लिए यह ड्राइव निकाली गई थी, जिसे ‘तेजस्विनी’ नाम दिया गया था। ड्राइव में इन्नरव्हील क्लब 307 व 308 की सदस्यों ने भाग लिया, जिनमे डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन 308 अपेक्षा को. गर्ग, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन 307 डॉ सतिंदर निज्जर, रैली चेयरमैन मेघा बंसल, डिस्ट्रिक्ट वाइज चेयरमैन 308 सीमा कपूर, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार 308 पूजा गोयल, पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शशि कीर, डिस्ट्रिक्ट एडिटर मिनाक्षी एस. आनंद, डिस्ट्रिक्ट एडिटर 307 राधिका गर्ग शामिल है। ‘तेजस्विनी’ ड्राइव 7 दिनों में 1450 किमी का सफ़र तय करते हुए देहरादून, हरिद्वार, काशीपुर, धामपुर, रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, हापुर, गाज़ियाबाद, सोनीपत, हिसार, फतेहाबाद, मानसा, गोराया, फगवाडा, जालंधर व रूपनगर समेत 18 शहरो से गुजरी। इस दौरान विभिन्न शहरों के स्कूल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज जाकर युवतियों व महिलाओं को महिला शक्तिकरण के प्रति प्रेरित किया।
परवाणू में इन्नरव्हील क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पूजा गोयल ने यात्रा से सम्बंधित अपने अनुभव सांझा किए। उन्होंने क्लब सदस्यों को यात्रा के दौरान घटे कुछ रोचक किस्से भी सुनाए।