आवाज़ ए हिमाचल
पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में आज अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थायी अदालत खुल गई है। अदालत का विधिवत उद्घाटन हिमाचल हाईकोर्ट की कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश सबीना ने किया। गौरतलब है कि शिलाई और पांवटा साहिब के वकीलों ने इस कोर्ट के लिया संघर्ष किया था। पिछले साल नवंबर में हड़ताल भी की थी। आखिरकार वकीलों का संघर्ष रंग लाया और पिछले करीब 35 वर्षों से की जा रही मांग पूरी हो गई।
अब शिलाई और पांवटा साहिब के हजारों लोगों को कोर्ट केस के लिए 50 किलोमीटर दूर नाहन नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान जज सुशील कुकरेजा, चिराग भानु सिंह ऑफिसर OSD, रजिस्ट्रार जनरल अरविंद मल्होत्रा व प्रेम चंद वर्मा प्रिंसिपल प्राइवेट सचिव उपस्थित रहे।