25 यूनिट रक्त एकत्र
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। हाइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस और रक्त दान शिविर का आयोजन व्यावहारिक जानकारी के लिए अतिथि व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता न्याधीश हिमांशु मिश्रा तथा B.M. O. संजय भारद्वाज जी द्वारा की गई। इस मौके महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक दुष्यंत कायस्था जी रहे, साथ में चेयरमैन श्री जी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अर्जुन कुमार उपस्थित रहे।
न्यायधीश हिमांशु जी ने बताया कि एक उपभोक्ता होने के नाते हम सबको कुछ अधिकार दिए गए हैं, लेकिन हमें इसकी जानकारी नहीं होती। उपभोक्ता अधिकार दिवस उपभोक्ताओं के अधिकारों को मान्यता प्रदान करने का कार्य करता है। उपभोक्ता को अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ न सिर्फ शिकायत करने का अधिकार है, बल्कि समय से उसका समाधान पाने का भी अधिकार है। यानी इसमें उपभोक्ता की वास्तविक शिकायतों के उचित निपटान का अधिकार भी शामिल है। ये दिवस लोगों को उनके उपभोक्ता अधिकारों के बारे में समझाने का एक प्रयत्न है, ताकि लाभ कमाने के लिए विक्रेता उनके अधिकारों का हनन न कर सकें। लोगों को उपभोक्ता अधिकारों के लिए सचेत करने और इसके प्रति उनमें जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाया जाता है। साथ ही साथ आज भगवान बुद्ध चैरिटेबल ब्लड क्लब सेंटर कांगड़ा द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया, जिसकी अध्यक्षता संजय भारद्वाज द्वारा की गई जिसमें 25 यूनिट से ज्यादा छात्रों ने रक्त दान किया