मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से छात्राओं ने दिया लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संदेश

ब्यूरो 22 जनवरी : लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) नादौन की छात्राओं द्वारा आज एक प्रभावशाली मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान “वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है” जैसे नारों के माध्यम से आम लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

छात्राओं ने हाथों में जागरूकता स्लोगन और बैनर थाम रखे थे, जिनके माध्यम से नादौन क्षेत्र में मतदान के प्रति सकारात्मक संदेश दिया गया। रैली राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में निकाली गई।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या राजकुमारी कौशल तथा एसएमसी प्रधान रिंकू शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं की इस पहल की सराहना करते हुए रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की बुनियाद है और यही सशक्त राष्ट्र निर्माण का आधार बनता है। वहीं प्रभारी सुरेश कुमार ने छात्राओं को मतदान की प्रक्रिया और इसके महत्व से अवगत करवाते हुए कहा कि एक जागरूक नागरिक ही समाज और देश को सही दिशा दे सकता है।

उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनने के साथ-साथ अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि शत-प्रतिशत मतदान से ही मजबूत और सुदृढ़ लोकतंत्र की स्थापना संभव है।

रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं और समाज को यह संदेश देना था कि हर एक वोट की अपनी अहमियत है। छात्राओं के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन ने स्थानीय नागरिकों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *