आवाज़ ए हिमाचल
मंडी। पूरे प्रदेश सहित जिला मंडी में भी जेबीटी / डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ का अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर लगातार आठवें दिन प्रशिक्षुओं का अपनी मांगों को लेकर कक्षाओं का बहिष्कार जारी रहा।
इस दौरान जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के जिला अध्यक्ष सबीर खान ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश भर में प्रारंभिक जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालयों की ओर से शुरू की गई जेबीटी बैचवाइज भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को शामिल किया जा रहा है और जेबीटी/डीएलएड डिप्लोमा करने वालों के साथ अन्याय है। उन्होंने बताया कि इसका विरोध प्रदेश के सभी डीएलएड शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षु कक्षाओं का निरंतर बहिष्कार कर के कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से वर्तमान में जेबीटी बैच वाइस भर्ती में बीएड उम्मीदवारों को मौका दिया जा रहा है, वे जेबीटी के हकों की अनदेखी के अलावा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक माननीय उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय से कोई फैसला नहीं आ जाता, तब तक इस भर्ती पर रोक लगा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले कल उच्च न्यायालय द्वारा पीछे भर्ती किए गए दो बीएड डिग्री धारक जो बैचवाइज व दो कमीशन के आधार पर भर्ती किए गए थे, उनको उच्च न्यायाल द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं और अब जेबीटी प्रशिक्षुओं में उम्मीद जगी है कि सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालय जेबीटी/डी. एल. एड. प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के हक में फैसला सुनाएंगे। उन्होंने कहा कि जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ प्रदेश सरकार से मांग करता है कि सर्वोच्च न्यायलय के अंतिम फैसले तक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए जाएं कि जेबीटी बैच वाइस भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को शामिल न किया जाए।