आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि अब 20 मार्च कर दी है, जिससे उन छात्रों को राहत मिली है। जो छात्र किसी वजह से अपना फार्म नहीं भर पाए थे, उन्हें फिर यह मौका दिया गया है। इसके साथ ही गुरुवार से एग्जाम पोर्टल भी खोल दिया गया है। रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ाए जाने पर प्रदेश सरकार द्वारा डिनोटिफाई किए गए 19 कालेजों के उन छात्रों को भी फार्म भरने का एक और मौका मिला है।
बिना लेट फीस के स्टूडेंट्स 20 तक फार्म भरवा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के प्रतिकिुलपति ज्योति प्रकाश ने एग्जामिनेशन डेट बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। ग्रेजुएशन के एग्जाम अप्रैल महीने में होने हैं, जिसमें प्रदेश के डेढ़ लाख के करीब स्टूडेंट्स बैठेंगे। इससे पहले ही छात्रों को हर तरह की फॉर्मेलिटी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं, तभी एग्जाम में बैठने की परमिशन दी जाएगी। कालेज इन दिनों छात्रों के लाइब्रेरी कार्ड की चैकिंग, हॉस्टल फीस, स्पोट्र्स संबंधी सारा रिकार्ड देखा जा रहा है। जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक नो ड्यूज पर साइन नहीं कराए हैं, उन्हें भी कालेज प्रबंधन ने निर्देश दिए हैं।